नेतन्‍याहू की नई सरकार ने शपथ ली

Advertisement

Benjamin Netanyahu Sworn In As Israel PM Formed Government For The Sixth  Time | Israel New Prime Minister: बेंजामिन नेतन्याहू ने ली इजराइल के पीएम  पद की शपथ, छठी बार बनाई सरकार

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

तेल अवीव,  इजरायल की संसद ने गुरुवार को बेंजामिन नेतन्याहू को नई
सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। जिसमें विपक्ष ने लोकतंत्र को खतरे में डालने और
अरब अल्पसंख्यकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। इस समारोह के लिए नेसेट की बैठक
पूर्वाह्न 11:00 बजे इस हुई, जिसमें राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग और सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एस्थर
हयुत भी उपस्थित रहे। इसने नई सरकार में विश्वास मत रखने से पहले श्री नेतन्याहू की लिकुड
पार्टी के आमिर ओहाना को स्पीकर के रूप में चुना।
केसेट के 120 सदस्यों में से 63 ने लिकुड और उसके अतिराष्ट्रवादी और अति-रूढ़िवादी सहयोगियों
द्वारा गठित नई सरकार का समर्थन किया, जबकि 54 ने विरोध किया। श्री नेतन्याहू और उनके
मंत्रियों को तब शपथ दिलाई गई और उन्होंने निष्ठा की प्रतिज्ञा पर हस्ताक्षर किए। नेतन्याहू ने पद
की शपथ लेते हुए कहा, “मैं…प्रधानमंत्री के रूप में इजरायल राज्य और उसके कानूनों के प्रति
वफादारी बनाए रखने, प्रधानमंत्री के रूप में अपनी भूमिका को ईमानदारी से पूरा करने और नेसेट के
फैसलों का पालन करने का वचन देता हूं।” पिछले साल जून में सत्ता से बेदखल होने के बाद नेतन्याहू
का यह छठा कार्यकाल है, जिससे प्रधानमंत्री के रूप में उनका 12 साल का कार्यकाल समाप्त हो
गया। उनके दक्षिणपंथी ब्लॉक ने नवंबर के चुनाव में 64 सीटें जीतने के बाद कार्यालय में उनकी
वापसी संभव हो गई।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer