



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
अपने आईपीएस बेटे मनुमुक्त मानव की असमय मृत्यु उपरांत दुनिया-भर के युवाओं में मनु के
अक्स को देखते हुए, उन्हें ट्रस्ट के माध्यम से पुरस्कार प्रदान कर, आगे बढ़ने के हेतु प्रेरित करते हैं
ट्रस्टी कांता भारती और चीफ ट्रस्टी डॉ. रामनिवास 'मानव'। यह संभवतः दुनिया का एकमात्र ट्रस्ट है,
जिसे बेटे की स्मृति में माता-पिता द्वारा संचालित किया जाता है और जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर
साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। ट्रस्ट की समाज हितैषी गतिविधियों
के कारण नारनौल का मनुमुक्त भवन 2022 में पूरा वर्ष सांस्कृतिक केंद्र के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर
पर चर्चा का केंद्र बना रहा…