आगरा, वाराणसी, लखनऊ और ग्रेटर नोएडा में होगा जी-20 सम्मेलन

Advertisement

G-20 सम्मेलन:मुख्यमंत्री योगी बोले, 'ब्रांड यूपी' से दुनिया का परिचय कराएगा  जी-20 सम्मेलन - Cm Ypgi Adityanath Meeting With Officers Over G 20. - Amar  Ujala Hindi News Live

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

मेरठ, 28 दिसंबर  उत्तर प्रदेश के चार शहरों में जी-20 सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
इनमें आगरा, वाराणसी, लखनऊ और मेरठ मंडल के ग्रेटर नोएडा में ये सम्मेलन होंगे। मंगलवार को
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक ली। इसमें मेरठ
मंडल की आयुक्त समेत कई अधिकारियों ने भाग लिया।
मेरठ एनआईसी में मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अगुवाई में अधिकारियों ने
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। वाराणसी, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ
और आगरा में जी-20 के विविध आयोजन होंगे। इसके लिए सभी अधिकारियों को आयोजन की
तैयारी करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 सम्मेलन 'ब्रांड यूपी' से दुनिया का
परिचय कराएगा। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत जी-20 का नेतृत्व कर रहा है। यह हम
सभी के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण अवसर है। इससे उत्तर प्रदेश अधिकाधिक लाभ प्राप्त करेगा।
जी-20 आयोजन स्वच्छता, सुंदरता, सुरक्षा और सुव्यवस्था का मानक गढ़ेगा। डेलीगेट्स की सुरक्षा के
पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। अतिथियों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा। दिसंबर 2022 से नवंबर
2023 तक भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में
भारत को विश्व के बड़े राष्ट्रों के समूह जी-20 की अध्यक्षता करने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह

Advertisement

वैश्विक समारोह उत्तर प्रदेश के लिए अपार संभावनाएं लेकर आया है। जी-20 सम्मेलनों की मेजबानी
वाले शहरों को भव्य स्वरूप दिया जाए। शहर में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व वाली विरासतों पर
आकर्षक लाइटिंग की जानी चाहिए।
अतिथियों के भ्रमण रूट पर दीवारों पर प्रदेश की संस्कृति को दर्शाने वाले चित्रों को प्रदर्शित किया
जाए। भारत की योग परंपरा को आज पूरी दुनिया अपना रही है, ऐसे में सूर्य नमस्कार के विभिन्न
मुद्राओं को प्रदर्शित करती हुई प्रतिमाएं लगाई जा सकती हैं। हर डेलीगेट्स के साथ एक लाइजनिंग
अधिकारी की तैनाती की जाए। लाइजनिंग अधिकारी की विधिवत ट्रेनिंग कराई जाए। हर प्रकार के
बाह्य और आतंरिक सुरक्षा की आशंकाओं के दृष्टिगत कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएं। साइबर अपराध
के प्रयासों पर भी नजर रखी जाए। अग्निशमन के लिए मानक अनुरूप इंतजाम होने चाहिए। बेहतर
सर्विलांस, इंटेलिजेंस इनपुट आदि के लिए भारत सरकार से यथा आवश्यक मार्गदर्शन लिया जाना
चाहिए।
प्रदेश की समृद्ध अर्थव्यवस्था, जीडीपी, औद्योगिक विकास आदि का भी प्रदर्शन किया जाना चाहिए।
प्रदेश सरकार के हर आयोजन, प्रत्येक पत्राचार पर जी-20 के लोगो का प्रयोग किया जाए। जी-20 की
मेजबानी सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर, सुंदरीकरण के लिए भी अच्छा मौका है। जिस रूट पर डेलीगेट्स का
आवागमन होना है, आवश्यकतानुसार वहां की सड़कों को व्यवस्थित कराया जाए। स्वच्छता पर हमें
खास ध्यान देना होगा। जिन शहरों में सम्मेलन होने हैं, वहां कार्यक्रम की तिथि से एक सप्ताह पूर्व
स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाए। इन शहरों को प्लास्टिक फ्री बनाने का प्रयास हो।
जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें, जनसहभागिता को बढ़ाएं।

Leave a Comment