



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
फर्रुखाबाद, 28 दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत
जोड़ो यात्रा पर चर्चा करते हुए पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भगवान श्री राम की खड़ाऊ भरत
द्वारा ले जाने का उदाहरण देते हुए यात्रा को पुनीत कार्य बताया था। इस बयान को लेकर हिंदू
संगठनों द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है। इसे लेकर बुधवार को हिंदू जागरण मंच ने पूर्व मंत्री
सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका।
इस संबंध में कुछ समीक्षकों का मानना है कि बैठे-ठाले इस बयान को तूल देकर हिंदू-मुसलमान करने
का प्रयास किया जा रहा है। खैर जो भी हो आज इसी मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच के
कार्यकर्ता अपने विभाग कार्यालय कायमगंज स्थित सब्जी मंडी जवाहरगंज पर एकत्र हुए।
उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा दिए गए बयान, जिसमें सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी
की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से की, को लेकर हिंदू जागरण मंच ने कड़े शब्दों में निंदा की और
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का पुतला नगर के मुख्य चौराहे पर लाकर विरोध प्रकट करते हुए
दहन कर दिया।
मंच संयोजक प्रदीप सक्सेना ने कहा कि फिरोज खान के परिवार के राहुल भगवान श्री राम जैसे नहीं
हो सकते। वे यही नहीं रुके और आगे गांधी परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह परिवार तो
ऊपर से नीचे तक भ्रष्ट व राष्ट्र द्रोही ही रहा है। प्रश्नवाचक लहजे में बोले कि क्या भगवान श्री राम
ऐसे थे, जो सलमान खुर्शीद ने श्रीराम से राहुल गांधी की तुलना की है। उनका कहना था कि हिंदू
जागरण मंच ऐसे बयान की घोर निंदा करता है।
इस अवसर पर प्रदीप सक्सेना के अतिरिक्त अनूप चौबे, शिवमंगल कौशल, जय सक्सेना, सौरभ
चौहान, सानू, सनी शर्मा, रिंकू कौशल, अर्जुन बाथम आदि हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी तथा
कार्यकर्ता मौजूद रहे।