फतेहपुर: शिक्षा स्तर के उन्नयन एवं मूलभूत सुविधाओं को पूरा कराने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

Advertisement

फतेहपुर: शिक्षा स्तर के उन्नयन एवं मूलभूत सुविधाओं को पूरा कराने के जिलाधिकारी  ने दिये निर्देश - हिन्दुस्थान समाचार

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

फतेहपुर 28 दिसंबर। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों
के अनुश्रवण के लिए मध्यान्ह भोजन योजना एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स निपुण भारत मिशन के
प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को अधिकारियों की बैठक हुई।
जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में करते हुए
उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर बच्चों के अविभावकों के बैंक
खाता की ईकेवाईसी करा दे, ताकि शासन द्वारा मिलने वाली धनराशि का सुगमता के साथ ट्रांसफर
किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर के उन्नयन एवं मूलभूत सुविधाओं से
संबंधित सभी पैरामीटर्स को संतृप्त कर अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिन परिषदीय विद्यालयों
में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है, के परिसर में अभी तक पोषण वाटिका नहीं बनायी गयी है, जल्द से
जल्द बनवायी जाए।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer