श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दो जनवरी तक स्पर्श दर्शन पर रोक,नव वर्ष पर भीड़ को देखते हुए निर्णय

Advertisement

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दो जनवरी तक स्पर्श दर्शन पर रोक,नव वर्ष पर भीड़  को देखते हुए निर्णय - हिन्दुस्थान समाचार

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

वाराणसी  साल के अन्तिम दिन 31 दिसम्बर और नये साल में दो जनवरी
तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी। श्रद्धालु तीन दिन तक झांकी दर्शन ही
कर सकेंगे। बुधवार को ये जानकारी मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि साल के दिन और नववर्ष के पहले दिन मंदिर में उमड़ने वाली भारी भीड़ के चलते
ये निर्णय लिया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए योजना बनाई जा रही है। 30
दिसम्बर को इसका पूर्वाभ्यास भी होगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में
बैरिेकेडिंग भी कराई जा रही है। कोशिश है कि श्रद्धालुओं की भीड़ सड़क पर न रहे। मंदिर चौक में
भी कतार की व्यवस्था रहेगी।
कमिश्नर ने बताया कि पिछले वर्ष सात लाख लोगों ने दर्शन पूजन किया था। इस बार 31 दिसंबर
और 1 जनवरी को काशी विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गयी है। उधर,श्री संकट
मोचन में भी दो दिन स्पर्श दर्शन् पर रोक लगाई गई है। मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र का
कहना है कि 31 दिसंबर और एक जनवरी को मंदिर में बहुत भीड़ होती है। भीड़ प्रबंधन के लिहाज
से ही ये नई व्यवस्था केवल दो दिन के लागू की गई है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer