जियो ने लखनऊ सहित एकसाथ 11 शहरों में लॉन्च किया ट्रू 5जी

Advertisement

Jio ने एकसाथ 11 शहरों में लॉन्च की 5G सर्विस, ये है अब तक का सबसे बड़ा  रोलआउट, चेक करें शहरों की लिस्ट - Jio launch true 5g service in 11 cities

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

रिलायंस जियो ने बुधवार को लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर जैसे 11
शहरों में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं के सबसे बड़े मल्टी-स्टेट लॉन्च की घोषणा की। इन शहरों में 5जी
नेटवर्क शुरू करने वाला जियो पहला आॅपरेटर है। कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार इन शहरों में
मोहाली, पंचकुला, ज़ीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी के क्षेत्रों सहित त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद
और चंडीगढ़ ट्राइसिटी भी शामिल हैं। कंपनी ने इन नए 11 शहरों के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम
ऑफर’ के तहत 5जी सेवाओं के लिए आमंत्रित करने की घोषणा की है। आमंत्रित जियो यूजर्स को
बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक जीबीपीएस से अधिक की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
जियो के एक प्रवक्ता ने कहा, “यह हमारे सबसे बड़े लॉन्च में से एक है। इन 11 शहरों के लाखों
जियो यूजर्स 2023 की शुरुआत जियो ट्रू 5जी टेक्नोलॉजी के फायदों के साथ काम करेंगे।”

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer