मीडियाटेक ने प्रदर्शित किये अत्याधुनिक चिपसेट

Advertisement

MediaTek ने प्रदर्शित किये अत्याधुनिक चिपसेट

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

नई दिल्ली,  मोबाइल फोन और कम्प्यूटर आदि के लिए फैबलेस
सेमीकन्डक्टर बनाने वाली प्रमुख कंपनी मीडियाटेक ने भारत में 5जी नेटवर्क प्रौद्योगिकी के उभरते
दौर में नये अवसरों को भुनाने के लिए भविष्य की प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया है। कंपनी ने यहां
मीडियाटेक टेक्नॉलाजीज डायरीज प्रदर्शनी के 11वें संस्करण के दौरान मीडियाटेक डायमेन्सिटी
9200,8200 और 1080 तथा हेलियो जी99 पैन्टोनिक 1000 और फिलॉजिक 880 और अन्य
अत्याधुनिक चिपसेट और प्रौद्योगिकी प्रदर्शित की। कंपनी के अधिकारियों ने दावा किया कि इस
समय इंटरनेट से जुड़ी दो अरब से ज्यादा मशीनों और उपकरणों में उसके चिप लगे हैं।
मीडियाटेक इंडिया के प्रबंध निदेशक अंकू जैन ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि
मीडियाटेक 2023 में भारत में 5जी संचार प्रौद्योगिकी को अपनाये जाने के एक ऐतिहासिक मोड़ पर
भारतीय और वैश्विक उपकरण निर्माताओं के साथ काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ाने के
लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में अपनी अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों का
विस्तार करेगी। श्री जैन ने कहा, “हम एक सपने के साथ इस क्षेत्र में केन्द्रीय भूमिका निभा रहे हैं
ताकि अपने मुख्य और उन्नत तकनीकी समाधानों के साथ हम लोगों को एक बेहतर अनुभव प्रदान
कर सकें।” उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि मीडियाटेक आज स्मार्ट उपकरणों के क्षेत्र में
सर्वत्र दिखता है। प्रदर्शनी के दौरान परिचर्चा सत्र भी हुए। एक सत्र में प्रौद्योगिकी बाजार पर
अनुसंधान करने वाली फर्म काउंटर प्वाइंट रिसर्च के अनुसंधान निदेशक तरुण पाठक ने कहा कि
स्मार्ट फोन ने आज भारत के लोगों के मन में अच्छी पैठ बना ली है। इसमें स्मार्ट फोन और
चिपसेट विनिर्माताओं की बड़ी भूमिका है। 5जी नेटवर्क का विस्तार शुरू होने से लोग अंतत: 5जी
सेवाओं का इस्तेमाल शुरू करने लगेंगे और इससे ग्राहकों का अनुभव कुल मिलाकर बेहतर होगा और
इसमें चिपसेट बनाने वाली कंपनियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।

Leave a Comment