



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
मेलबर्न, 26 दिसंबर दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने सोमवार को टेस्ट
क्रिकेट में 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। एल्गर ने यह उपलब्धि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के
खिलाफ अपनी टीम के दूसरे टेस्ट के दौरान हासिल की। मैच में एल्गर ने पहली पारी में दो चौकों
की मदद से 68 गेंदों में 26 रन बनाए। एल्गर के अब 81 टेस्ट और 142 पारियों में 38.18 की
औसत से 5,002 रन हो गए हैं। उनके नाम 13 टेस्ट शतक और 22 अर्धशतक हैं।
एल्गर दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। प्रोटियाज के
लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले ऑलराउंडर जैक्स कैलिस हैं। उन्होंने 165 टेस्ट और 278
पारियों में 55.25 की औसत से 13,206 रन बनाए हैं। उन्होंने 224 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 45
शतक और 58 अर्धशतक बनाए हैं। कैलिस के बाद हाशिम अमला (9,282), ग्रीम स्मिथ (9,253),
एबी डिविलियर्स (8,765), गैरी कर्स्टन (7,289), हर्शल गिब्स (6,167) और मार्क बाउचर (5,498) हैं।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 189 रनों पर सिमट गई।
दक्षिण अफ्रीका के लिए काइल वेरेयनी (52) और मार्को जेनसेन (59) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी
खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान डीन एल्गर ने 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन ने
5 विकेट लिए। जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 45 रन बना
लिए हैं। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 33 और मार्नस लाबुशेन 5 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया
की तरफ से एकमात्र विकेट उस्मान ख्वाजा का गिरा जो 1 रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर
आउट हुए।