अफगानिस्तान में विस्फोट, लोगों के हताहत होने की आशंका

Advertisement

काबुल में विस्फोट, लोगों के हताहत होने की आशंका | Navyug Sandesh

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

फैजाबाद, 26 दिसंबर अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत की राजधानी फैजाबाद में सोमवार
तड़के को एक विस्फोट हुआ, जिसमें लोगों के हताहत होने की आशंका है। एक अधिकारी ने यह
जानकारी दी। धिकारी ने बताया कि यह विस्फोट आज तड़के प्रांतीय पुलिस मुख्यालय के पास हुआ,
जिसमें लोगों के हताहत होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि यहां यह दूसरा धमाका है। इससे
पहले, रविवार शाम को काबुल शहर के पुलिस डिस्ट्रिक्ट 6 में एक विस्फोट हुआ था, जिसमें किसी के
हताहत होने की खबर नहीं है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer