



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
लागोस, 26 दिसंबर (वेब वार्ता)। नाइजीरिया में पूर्वोत्तर राज्य के बाउची में एक सड़क दुर्घटना में छह
लोगों की मौत हो गई तथा 16 अन्य घायल हो गए है। यातायात पुलिस ने यह जानकारी दी है।
बाउची में संघीय सड़क सुरक्षा के सेक्टर कमांडर यूसुफ अब्दुल्लाही ने एक संवाददाता सम्मेलन में
कहा कि रविवार को गंजुवा स्थानीय सरकारी क्षेत्र में एक बस टायर फटने और सड़क पर नियंत्रण
खोने के कारण पलट गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
तथा घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।