



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
बीजिंग, विदेश मंत्री वांग यी ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध को
लेकर अपने देश के रुख का रविवार को बचाव किया। उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले वर्ष में
मॉस्को के साथ बीजिंग के द्विपक्षीय संबंध और गहरे होंगे।
बीजिंग में एक सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लेने वाले वांग ने विश्व की दो
सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं (अमेरिका और चीन) के बीच संबंध बिगड़ने के लिए अमेरिका को
जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि चीन ने ‘‘अमेरिका की दोषपूर्ण चीन नीति दृढ़ता से खारिज कर
दी है।’’
वांग ने कहा कि चीन ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, मानवाधिकारों और पश्चिम प्रशांत क्षेत्र की एक बड़ी
ताकत होने के उसके दावे को लेकर पश्चिमी देशों के दबाव को खारिज कर दिया है। उन्होंने अमेरिका
पर धौंस जमाने का आरोप लगाया।
चीन के यूक्रेन पर हमले की निंदा करने और रूस पर पाबंदियां लगाने में अन्य देशों का साथ देने से
इनकार करने के कारण पश्चिमी देशों से बीजिंग के संबंध और तनावपूर्ण हो गए हैं। वांग ने कहा कि
चीन रूस के साथ ‘‘परस्पर विश्वास पर आधारित रणनीतिक और लाभकारी सहयोग को और गहरा
करेगा।’’
आधिकारिक रूप से जारी भाषण के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘‘यूक्रेन संकट के सिलसिले में हमने
वस्तुनिष्ठता एवं निष्पक्षता के मौलिक सद्धांतों को सदैव अक्षुण्ण रखा है और किसी का पक्ष नहीं
लिया… न ही हमने स्थिति का कोई फायदा उठाने की कोशिश की।’’