



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
शारजाह, भारतीय जूनियर तीरंदाजों ने एशिया कप के तीसरे चरण में अपना
वर्चस्व कायम रखते हुए पांच स्वर्ण समेत नौ पदक जीते।
कंपाउंड वर्ग में भारत ने आठ में से सात पदक जीते और व्यक्तिगत महिला वर्ग में ‘क्लीन स्वीप’
किया जिसमें प्रगति, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा किया।
प्रियांश और ओजस देवताले ने कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण और रजत पदक जीते।
भारतीय कंपाउंड तीरंदाज पुरूष और महिला टीम वर्ग में भी अव्वल रहे। कंपाउंड मिश्रित युगल वर्ग में
ही भारत की झोली खाली रही जिसमें ओजस और प्रगति क्वार्टर फाइनल में वियतनाम से हार गए।
रिकर्व वर्ग में भारत ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। पुरूष टीम ने कोरिया को हराकर स्वर्ण
पदक अपने नाम किया। टीम में आकाश मृणाल चौहान और पार्थ सालुंके थे।
रिकर्व मिश्रित टीम वर्ग में टिशा पूनिया और सालुंके ने रजत पदक जीता।