



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
भभुआ, 25 दिसंबर बिहार में कैमूर जिले मे मोहनियां थाना क्षेत्र से पुलिस ने कार पर
लदी 08 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार की देर रात डड़वा गांव में काली मंदिर के निकट
से पुलिस एवं एंटी लिकर टास्क फोर्स उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार से 08 कार्टन विदेशी शराब
बरामद की है। कार चालक रोहतास जिले के डेहरी आन सोन थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी अभय
कुमार और चेनारी थाना क्षेत्र के चेनारी वार्ड नंबर 11 निवासी अर्जुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।