



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
भोपाल, 25 दिसंबर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया है।
श्री चौहान ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि माता सरस्वती जिनकी वाणी में वास करती थीं,
ऐसे हमारे अग्रज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कोटिश: नमन करते हैं।
राजनीति के अजातशत्रु, विचारों के धनी अटल जी स्वतंत्रता से पहले अंग्रेजों से लड़ते हुए और
आज़ादी के बाद आपातकाल में भी जेल गये। उन्होंने कभी विचारों से समझौता नहीं किया। उनके
विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक और उपयोगी हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी करोड़ों-करोड़ देशवासियों
के आदर्श व प्रेरणास्रोत हैं। अटल जी के क्रांतिकारी विचारों को आत्मसात कर उनके दिखाए मार्ग पर
चलते हुए मैं राष्ट्र और जनसेवा के पवित्र धर्म के पालन के लिए कटिबद्ध हूं। भारत रत्न के चरणों
में नमन करता हूं।