हैदराबाद में क्रिसमस पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया

Advertisement

Celebrate Christmas at these 17 Destinations of India

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

Advertisement

हैदराबाद, 25 दिसंबर । तेलंगाना में रविवार को हैदराबाद और सिकंदराबाद में कोरोना के
कारण दो साल के अंतराल के बाद प्रभु यीशु मसीह के जन्म के उपलक्ष्य में क्रिसमस का त्यौहार
पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया।
कल रात क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आकर्षक ढंग से सजाए गए और रोशनी से जगमगाते चर्चों में
अर्धरात्रि की प्रार्थना सभा से उत्सव की शुरुआत हुई। इसके तुरंत बाद बड़े पैमाने पर लोगों ने एक-
दूसरे को 'मेरी क्रिसमस' की बधाई दी।
बड़ी संख्या में उपासकों की उपस्थिति में कार्डिनल एंथोनी पूला ने सिकंदराबाद में प्रतिष्ठित सेंट मैरी
बेसिलिका में अर्द्वरात्रि प्रार्थना सभा का नेतृत्व किया। प्रार्थना सभा की शुरुआत में जुड़वा शहरों के
सभी प्रमुख चर्चों से कैरल गायन गूंज उठा।
तेलंगाना की राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सौंदर्यराजन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लोगों को
क्रिसमस की बधाई दी। श्री राव ने कुछ दिन पहले शहर के विशाल एलबी स्टेडियम में क्रिसमस भोज
का भी आयोजन किया था।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer