



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
वाशिंगटन, 23 दिसंबर एक प्रमुख अमेरिकी सीनेटर ने भारतीय पत्रकार राणा अय्यूब के
प्रति समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि अय्यूब का काम उद्देश्यों पर आधारित है और यह
भारत और उन आदर्शों के प्रति उनके प्रेम से प्रेरित है, जिसके लिए उनका देश आवाज उठाता है।
बृहस्पतिवार को जारी बयान में डेमोक्रेटिक सीनेटर पैट्रिक लेही ने कहा, “राणा अय्यूब एक पुरस्कार
विजेता भारतीय पत्रकार हैं, जिन्होंने भारत में धार्मिक हिंसा, न्यायेतर हत्याओं और सार्वजनिक हित
से जुड़े अन्य मामलों पर बहादुरी के साथ रिपोर्टिंग की है।”
उन्होंने कहा, “अय्यूब का काम उद्देश्यों पर आधारित है और यह भारत और उन आदर्शों के प्रति
उनके प्यार से प्रेरित है, जिसके लिए उनका देश आवाज उठाता है। बावजूद इसके उन्हें ऑनलाइन
उत्पीड़न, ट्रोलिंग, हत्या की धमकी और बेबुनियाद सरकारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ता है।”
वरमॉन्ट से सांसद लेही ने कहा, “अय्यूब की आवाज दबाने के सरकारी अधिकारियों के भारी दबाव के
बावजूद उनके द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करने वाले लोगों का पर्दाफाश करना जारी है।”
‘कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स’ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए लेही ने कहा कि वर्ष 2022 में महज
अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए कम से कम 38 पत्रकारों की हत्या कर दी गई, 294 को
जेल में कैद कर दिया गया और 64 अभी भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पत्रकारों को
धमकी, उत्पीड़न और कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ा है।
लेही ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी लोकतंत्र की आधारशिला है और इसकी अनुपस्थिति में एक
लोकतांत्रिक सरकार और एक तानाशाही हुकूमत के बीच के मूलभूत अंतर गायब हो जाते हैं।