अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर गांधीनगर के एक व्यक्ति की मौत के मामले की जांच शुरू

Advertisement

Gujarat:अमेरिकी सीमा पर शख्स की मौत मामले में गुजरात पुलिस करेगी जांच,  'ट्रम्प वॉल' फांदने का लगा आरोप - Gujarat Police Probe After Man From  Gandhinagar Falls To Death On Us ...

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

अहमदाबाद, 23 दिसंबर  गुजरात पुलिस ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा दीवार को लांघने की
असफल कोशिश के दौरान गांधीनगर के एक व्यक्ति की कथित मौत के मामले की जांच शुरू कर दी
है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अमेरिकी मीडिया में प्रकाशित कुछ खबरों में बताया गया है कि मृतक की पहचान गांधीनगर जिले के
कालोल तालुका के बृजकुमार यादव के रूप में हुई है। खबरों के अनुसार बुधवार को अमेरिका में अवैध
रूप से घुसने के दौरान जब वह अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर बनी दीवार पर चढ़ रहा था, तब वह
गिर गया और उसकी मौत हो गयी। इस घटना में उसकी पत्नी एवं तीन साल के बेटे को गंभीर चोटें
आयीं। कुछ मीडिया खबरों में यह भी बताया गया है कि वह कालोल जीआईडीसी में एक फैक्टरी में
काम कर रहा था।
खबरों के मुताबिक इस परिवार के तीनों सदस्य बहुत अधिक ऊंचाई से गिरे। यादव की पत्नी
अमेरिकी क्षेत्र में गिरी जबकि उसका बेटा मैक्सिको के हिस्से में गिरा।
मीडिया के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिलने के बाद राज्य अपराध अन्वेषण विभाग ने
तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच करने तथा उन एजेंटों के विरूद्ध जरूरी कार्रवाई का आदेश दिया
है जो लोगों के अवैध प्रवासन के धंधे में शामिल हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सीआईडी-अपराध एवं रेलवे, आर बी ब्रह्मभट ने कहा, ‘‘
मीडिया के माध्यम से इस घटना का पता चलने के बाद मैंने अपनी मानव तस्करी रोधी इकाई के
पुलिस उपाधीक्षक को पूरे मामले की जांच करने को कहा है। ’’
गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक तरुण कुमार दुग्गल ने भी बृज कुमार यादव के परिवार का पता लगाने
के लिए पृथक जांच शुरू की है।
दुग्गल ने कहा, ‘‘ खबरों में बताया गया है कि मृतक (यादव) मूल रूप से उत्तर प्रदेश या दिल्ली का
निवासी था और वह अपने परिवार के साथ कालोल में बस गया था। हमने उसके परिवार का पता
लगाने के लिए एक टीम बनायी है। फिलहाल उसके परिवार ने किसी मदद के लिए पुलिस से संपर्क
नहीं किया है।’’
इस साल जनवरी में कालोल के डिंगुचा गांव के एक परिवार के चार सदस्य अमेरिका में अवैध रूप से
घुसने की कोशिश के दौरान अमेरिका-कनाडा सीमा पर भयंकर ठंड के कारण मर गये थे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer