



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
चंडीगढ़, 23 दिसंबर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उद्योगों के अनुकूल
माहौल और कारोबार को सरल बनाने की नीतियों के तहत पिछले 9 महीनों में राज्य में 30,000
करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, जिससे हजारों नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित म्युनिसिपल भवन में मार्कफैड में नए भर्ती हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति
पत्र देने और नए उत्पादों की शुरुआत करने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा स्टील,
वरबीओ, फ्रूडनबर्ग, स्नाथन टेक्स्टाइल जैसे बड़े औद्योगिक घरानों ने हमारी औद्योगिक नीतियों में
विश्वास प्रकट करते हुए निवेश करने के लिए समझौते किए हैं, जिससे हमारे नौजवानों को नौकरियां
हासिल होंगी। हाल ही में हैदराबाद में उद्योगपतियों के साथ हुई बैठकों का जिक्र करते हुए भगवंत
मान ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग और कृषि से जुड़े वहां के उद्यमियों ने पंजाब में निवेश के लिए रुचि
दिखाई है, जिससे राज्य के औद्योगिक क्षेत्र को और मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब
उद्योगपतियों को राज्य में निवेश करने के लिए भ्रष्टाचारी और जटिल प्रक्रिया का सामना नहीं करना
पड़ता, जिस कारण उद्योगपति पंजाब आ रहे हैं। हमने रिश्वतखोरी बंद की, उद्योग के लिए निर्बाध
बिजली की आपूर्ति और अनुकूल माहौल दिया, जिस कारण हमारी कोशिशें रंग ला रही हैं। मुख्यमंत्री
ने कहा कि योग्य नौजवानों को रोजगार देने के वायदे को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने 9 महीनों
में 21, 404 नौजवानों को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए हैं और अन्य भर्तियां भी की
जा रही हैं। उन्होंने बताया कि यह सारी भर्ती प्रक्रिया केवल मैरिट के आधार पर की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नए साल के अवसर पर मास्टर काडर के 3000 से अधिक नौजवानों को
नियुक्ति पत्र बाँटे जा रहे हैं, जिससे हमारी स्कूल शिक्षा प्रणाली और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने
बताया कि यह पहली बार हुआ है कि पुलिस विभाग में हरेक साल 1800 कॉन्स्टेबल और 300 सब-
इंस्पेक्टर भर्ती करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया और परीक्षाओं की तारीखें भी तय कर दी गई
हैं, जिससे अब नौजवानों को तैयारी करने का समय मिलेगा।