डोपिंग टेस्ट में फेल होने के कारण तीन बार के ओलंपिक चैंपियन भारोत्तोलक

Advertisement

Triple Olympic champ Lyu fails doping test | The West Australian

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

लुसाने, 23 दिसंबर डोपिंग टेस्ट में फेल होने के कारण चीन के तीन बार के ओलंपिक
चैंपियन भारोत्तोलक ल्यू जिआओजुन को अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया गया है। ल्यू को
प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया है। अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) के
डोपिंग रोधी कार्यक्रम के थोक की देखरेख करने वाले अंतरराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (आईटीए) ने एक
बयान में कहा कि 30 अक्टूबर को एक आउट-ऑफ-कॉम्पिटिशन टेस्ट के दौरान ल्यू का नमूना
सकारात्नक पाया गया था। भारोत्तोलक ल्यू, जिन्होंने पिछले साल टोक्यो में 81 किग्रा वर्ग में स्वर्ण
जीता था, को निषिद्ध पेप्टाइड हार्मोन एरिथ्रोपोइटिन के सेवन का दोषी पाया गया। ल्यू ने 2012
और 2016 के ओलंपिक में 77 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। गौरतलब है कि हाल के वर्षों में
खेल में डोपिंग के कई मामलों का खुलासा हुआ है और जून में पूर्व अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रमुख
तमस अजान और निकू व्लाद को डोपिंग टेस्ट में फेल होने के कारण जीवन भर के लिए प्रतिबंधित
कर दिया गया था।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer