कोच देसचैम्प्स के साथ करार पर बातचीत करेगा फ्रेंच फुटबॉल महासंघ

Advertisement

Football:85 साल में पहली बार Fifa ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित किया,  नियमों के उल्लंघन पर लिया फैसला - Fifa Suspends Indian Football Federation  Over Third Party Influences Know Why Fifa Bans India In Hindi - Amar Ujala  Hindi News Live

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

पेरिस, 23 दिसंबर  फ्रांस के कोच दिदियेर देसचैम्प्स फ्रांस फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष
नोएल लि ग्राएट से मिलकर नये अनुबंध पर बात करेंगे।
पिछले दस साल से टीम के कोच देसचैम्प्स ने फ्रांस को तीन फाइनल में पहुंचाया और 2018 विश्व
कप जिताया था।
फ्रांस रविवार को कतर में विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना से हार गया। इससे छह साल पहले
यूरोपीय चैम्पियनशिप फाइनल में भी उसे पुर्तगाल ने हराया था।
कोच का करार इस साल के आखिर में खत्म हो रहा है लेकिन फ्रांस फुटबॉल महासंघ को उम्मीद है
कि वह आगे भी पद पर बने रहेंगे।
लि ग्राएट ने स्थानीय मीडिया से कहा कि वह कोच से बात करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि वह पद
पर बने रहेंगे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer