ब्रीद: इनटु द शैडोज 2 के बाद अब एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनेंगे अमित साध

Advertisement

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे अमित साध

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

मुंबई, 23 दिसंबर अभिनेता अमित साध को हाल में वेब सीरीज ब्रीद: इनटु द शैडोज 2
में देखा गया। पुलिस अफसर कबीर के किरदार में उन्हें लोगों ने खूब सराहा। अब वह एक बार फिर

पुलिस अधिकारी के अवतार में नजर आएंगे। वह अपनी अगली फिल्म में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की
भूमिका में दर्शकों के बीच आएंगे। सचिन श्रॉफ फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जबकि इसे यूवीं
फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। अमित जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। अमित
ने कहा, मुझे कॉप ड्रामा पसंद है। जब मैंने इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे यकीन हो गया कि यह सिर्फ
एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की कहानी नहीं है, बल्कि उसके जटिल मनोविज्ञान से संबंधित है। जब मैं
निर्देशक सचिन से मिला, तभी पता था कि मुझे यह फिल्म करनी है। अमित के साथ सीमा बिस्वास,
तिग्मांशु धूलिया और मिलिंद गुनाजी जैसे कलाकार इस फिल्म की शोभा बढाएंगे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer