गंगासागर मेले पर ममता ने बैठक कर की एक तैयरियों की समीक्षा

Advertisement

 

Kolkata News: गंगासागर मेले को लेकर सीएम ममता बनर्जी 21 दिसंबर को करेंगी  बैठक, तैयारियों का लेंगी जायजा - cm mamta banerjee will hold a review  meeting on regarding the gangasagar fair

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

कोलकाता, 22 दिसंबर  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले साल 08 से
17 जनवरी के बीच लगने वाले अति महत्वपूर्ण गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा
बैठक की।
बैठक के बाद सुश्री बनर्जी ने कहा कि यह मेला प्रदेश के गौरव से जुड़ा है जिसमें देश और दुनिया
भर से लोग आते हैं और श्रद्धालु पवित्र गंगा नदी में स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं। इस बारे मेला
पूरी तरह से पर्यावरणमित्र रखा जायेगा और यहां प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध
रहेगा।
उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले लोगों की सुविधाओं के लिए सभी जरूरी इंतजाम किये जा रहे
हैं। पैदल यात्रियों के लिए 2250 सरकारी, 500 निजी बसों का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा
चार नौकाओं, 32 छोटे जहाजों, 100 मोटरबोट और 21 जेटी की व्यवस्था की गयी है जिसमें
जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम भी लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि हावडा, नामखाना और सियालदह से लोगों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए
भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया है और यात्रियों के लिए सिंगल टिकट
सिस्टम की भी व्यवस्था की गयी है। मेले के दौरान चप्पे चप्पे पर निगरानी के लिए एक मेगा
नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इस दौरान यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए 11 बफर ज़ोन
और 10 पार्किंग एरिया भी तैयार किये गये हैं।
सुश्री बनर्जी ने कहा कि बसों में यात्रियों की मदद के लिए सागर बंधु कार्यकर्ताओं को भी लगाया
जायेगा। पूरे मेला परिसर में किसी भी समस्या के समाधान या मदद के लिए पुलिस शिविरों का
आयोजन किया जायेगा। मेले के दौरान भीड़ भाड़ के मद्देनजर प्रबंधन के लिए 51 किलोमीटर तक
अवरोधक लगाये गये हैं । मेले की निगरानी के लिए 1150 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन लगाए जाएंगे
जो आने जाने वालों पर नजर रखेंगे। इस दौरान 2100 सिविल डिफेंस स्वंयसेवी भी मौजूद रहेंगे।
यदि मेले में कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो उससे निपटने के लिए 10 अस्थायी दमकल स्टेशनों
और 25 दमकलकर्मी मौजूद रहेंगे। भारत सेवाश्रम संघ के 6500 स्वयंसेवी भी मेले में सेवा प्रदान
करने के लिए मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मेले में 10 हजार से अधिक शौचालयों, सात ठोस कचरा प्रबंधन यूनिटों, ई-
कार और 3000 से अधिक स्वयंसेवी भी मौजूद रहेंगे जो तटों को साफ रखने में मदद करेंगे। मेले में
आपातकाल मेडिकल सुविधाएं भी रहेगी 300 बिस्तर के अस्थायी अस्पताल और चिकित्सकों और
नर्सों की सुविधा भी मौजूद रहेंगे।
मेले में एयर एंबुलेंस, चार वाटर एंबुलेंस, 100 एंबुलेंस और एक आईसीयू सुविधा भी मुहैया करायी
जायेगी। उन्होंने कहा कि हम किसी भी आगंतुक, अधिकारी या मीडियाकर्मी की आकस्मिक मृत्यु के
मामले में पांच लाख रुपये का बीमा कवरेज भी प्रदान करेंगे।
सुश्री बनर्जी ने कहा, “इस मेगा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधायुक्त वातावरण मुहैया कराने
और मेले के सफल आयोजन में जी जान से लगे हर व्यक्ति का मैं हृदय से धन्यवाद देना चाहूंगी।
आज इस बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों, अतिथियों का भी बहुत धन्यवाद। इस मेले में आने वाले

हर एक श्रद्धालु से मेरा अनुरोध है कि वह मेले में शामिल होने के लिए बेफिक्र होकर आये और
सुरक्षित रहें।”

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer