झांसा देकर दो युवतियों से दुष्कर्म के मामलों में मुकदमे दर्ज

Advertisement

Kaushambi: शादी का झांसा दे प्रेमी ने युवती से दुष्‍कर्म किया, गर्भपात  कराया, कोर्ट के आदेश पर 8 पर केस दर्ज - Case filed against many including  misdeed accused in Kaushambi Action

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

गोंडा (उप्र), 22 दिसंबर  उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बुधवार को दो अलग-अलग मामलों
में झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने के मुकदमे दर्ज कराये गये हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोतवाली नगर के एक मुहल्ले की रहने
वाली एक युवती ने उनसे मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी कि सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले
कुलदीप कुमार ने सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की और शादी का झांसा देकर करीब एक वर्ष तक
उसका यौन शोषण किया। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान वह दो बार गर्भवती भी हुई, लेकिन
कुमार ने गर्भपात करा दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत के अनुसार, शादी की बात पर वह कुछ न कुछ बहाना
बनाकर लगातार टालता रहा और बाद में शादी से इंकार कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में उनके आदेश पर नगर कोतवाली में बुधवार शाम कुलदीप कुमार के
खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है।
तोमर ने बताया कि दुष्कर्म की दूसरी घटना जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र की है। दर्ज रिपोर्ट के
मुताबिक में एक विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा को उसके कालेज के प्रबंधक के बेटे प्रेम नारायण
सिंह ने करीब दो माह पूर्व धोखे से अपने घर के बगल में स्थित विद्यालय में बुलाया और वहां
डरा—धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोप में कहा गया है कि प्रेम ने उस दौरान उसकी अश्लील फोटो भी उतार ली और उसे सोशल
मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करता रहा।
उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि इसे लेकर आरोपी उसे आए दिन प्रताड़ित करता था।
थानाध्यक्ष चन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि लड़की की तहरीर के आधार पर बुधवार को आरोपी के
खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer