सलमान खान के बाद ही करूंगा अपनी शादी: प्रभास

Advertisement

बोले- सलमान खान के बाद ही करूंगा अपनी शादी, कृति सेनन के साथ जुड़ चुका है  नाम | Question asked about marriage with Prabhas - said - I will marry only  after

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

मुंबई, 22 दिसंबर  बाहुबली स्टार प्रभास से हाल ही में एक टॉक शो में उनके लव लाइफ
के बारे में सवाल किया गया। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वो शादी कब कर रहे हैं। इसके जवाब
में प्रभास ने कहा कि जब सलमान खान की शादी हो जाएगी उसके बाद ही वो शादी करेंगे। इतना
कहने के बाद वो जोर से हंस पड़े। बता दें कि प्रभास इस समय फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल
बैचरल में से एक हैं। हाल ही उनकी और कृति सेनन की लिंकअप की खबरे आ रही थीं। दोनों अगले
साल मेगाबजट फिल्म आदिपुरुष में साथ नजर आने वाले हैं। नंदामुरी बालकृष्ण के ओटीटी टॉक शो
अनस्टॉपेबल 2 में प्रभास से उनके निजी जीवन के बारे में काफी सवाल जवाब किए गए। इस दौरान
शो के होस्ट ने प्रभास से पूछा कि वो शादी कब करेंगे। जिसके जवाब में प्रभास ने तपाक से बोला,
सलमान खान के बाद।Ó इतना कहने के तुरंत बाद वो जोर से हंसने लगते हैं। बता दें कि सलमान
खान की उम्र 59 साल है लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। बता दें कि कुछ दिन पहले
प्रभास और कृति सेनन की लिंक अप की खबरें आईं थी। एक रियालिटी शो में वरुण धवन ने बातों-
बातों में कृति का नाम प्रभास के साथ जोड़ दिया था। फैंस मान रहे थे कि प्रभास और कृति अपने
रिश्ते को पब्लिक करेंगे लेकिन कृति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इन सभी अफवाहों पर विराम
दे दिया। इसके अलावा वरुण ने भी अपनी कही बात पर सफाई दे दी थी। प्रभास और कृति सेनन की
जोड़ी अगले साल आने वाली मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष में दिखेगी। इसी फिल्म के सेट पर दोनों
के लिंकअप की खबरें आईं थी। बता दें कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 16 जून
2023 में रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह अहम किरदार
में होंगे। ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा
में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपए है हालांकि टीजर रिलीज होने के
बाद से ही इसे काफी ट्रोल किया गया। फिल्म के खराब वीएफएक्स और भगवान राम, हनुमान और
रावण के लुक को गलत तरीके से दिखाने के लिए फिल्म के मेकर्स को काफी आलोचनाओं का
सामना करना पड़ा था।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer