चीन ने बताया देश में कैसे होती है कोविड-19 मृतकों की गिनती

Advertisement

 

 

Covid 19 In China: Fear Of Three Waves Of Corona In Three Months, Two Died  In Beijing - Corona In China: तीन महीने में कोरोना की तीन लहरों की आशंका,  बीजिंग में

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

झूझोउ (चीन), 22 दिसंबर चीन में केवल निमोनिया या सांस लेने में परेशानी से होने
वाली मौतों को कोविड मृतकों के आधिकारिक आंकड़ों में शामिल किया जाता है। चीन के एक
स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस लिहाज से मृतकों की संख्या अपने आप कम हो जाती है जबकि पाबंदियों में ढील दिए जाने के
बाद संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।
पेकिंग विश्वविद्यालय के नंबर-1 अस्पताल में संक्रामक रोग मामलों के प्रमुख वेंग ग्विकियांग ने
मंगलवार को कहा कि पहले से मौजूद बीमारियों के कारण होने वालीं मौतों को कोविड-19 मृतकों के
आंकड़ों में नहीं जोड़ा जाता।
फ्लू या कोविड-19 आंकड़ों की गणना करने के मामले में चीन का रूढ़िवादी रवैया रहा है। अमेरिका
समेत ज्यादातर देशों में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ऐसी किसी भी मौत को कोविड-19 से संबंधित
मौत माना जाता है, जिसमें यह बीमारी किसी न किसी तरह एक कारक रही है।
वेंग की टिप्पणी से पता चलता है कि महामारी के दौरान चीन के काम करने का क्या तरीका रहा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की तरफ से जारी दैनिक आंकड़ों के अनुसार बुधवार को चीन में कोविड-19
का कोई नया मामला सामने नहीं आया जबकि मृतकों की संख्या 5,241 है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer