यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का अमेरिका में गर्मजोशी से स्वागत

Advertisement

Volodymyr Zelenskyy In U.S: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का  अमेरिका में गर्मजोशी से स्वागत | LatestLY हिन्दी

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

वाशिंगटन, 22 दिसंबर (वेब वार्ता)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का अमेरिका में बड़ी
गर्मजोशी से स्वागत किया गया और इस दौरान जेलेंस्की ने दुनियाभर के लोगों का मुश्किल घड़ी में
यूक्रेन का साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ओवल कार्यालय में जेलेंस्की का स्वागत किया और दोनों ने वहां
बातचीत की। इसके बाद व्हाइट हाउस में दोनों ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बाइडन ने जेलेंस्की से कहा, ‘‘(आपके) नेतृत्व ने इस भयानक संकट
के दौरान यूक्रेन के लोगों को प्रेरित किया।’’
बाइडन ने कहा, ‘‘नव वर्ष की ओर बढ़ते हुए अमेरिका और दुनियाभर के लोगों के लिए यह जरूरी है
कि वे सीधे आपसे यूक्रेन में जारी युद्ध के बारे सुनें। 2023 में भी हमें एकसाथ खड़े रहने की जरूरत
है।’’
जलेंस्की ऐसे समय अमेरिकी पहुंचे, जब रूस के यूक्रेन पर हमले का 300वां दिन था।
बाइडन ने इस आक्रमण को यूक्रेन के लोगों पर एक अकारण, अनुचित चौतरफा हमला बताया है।
जेलेंस्की ने बुधवार को पूरे दिन शीर्ष अमेरिकी नेतृत्व के साथ बैठकें कीं और अमेरिकी कांग्रेस के एक
संयुक्त सत्र को भी संबोधित किया।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह ‘‘अमेरिका और दुनियाभर के लोगों जिन्होंने यूक्रेन के लिए बहुत कुछ
किया है, उनका धन्यवाद करने’’ यहां आए हैं।
जेलेंस्की ने कहा, ‘‘मैं इन सभी का शुक्रगुजार हूं। अमेरिका की यह यात्रा अमेरिका व अमेरिकी नेतृत्व
के साथ हमारे संबंधों के लिए वास्तव में ऐतिहासिक है।’’
जेलेंस्की ने बाइडन को यूक्रेनी सैन्य पदक ‘द क्रॉस ऑफ मिलिट्री मेरिट’ भी सौंपा। यह विशेष पदक
इस वर्ष की शुरुआत में एक यूक्रेनी अधिकारी को युद्ध के मैदान में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए
दिया गया था।
अधिकारी ने इस सप्ताह की शुरुआत में बखमुत में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की थी और कहा
था कि वह अपना पदक कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में बाइडन को देना चाहते हैं।
बाइडन ने जेलेंस्की को दो ‘कमांड कॉइन’ भेंट किए। एक यूक्रेन के उस अधिकारी के लिए और दूसरा
राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए दिया।
अमेरिकी कांग्रेस में अपने संबोधन में जेलेंस्की ने कहा, ‘‘सभी बाधाओं, निराश परिदृश्यों के बावजूद
यूक्रेन हिम्मत नहीं हारा। यूक्रेन डटकर खड़ा है।’’

जेलेंस्की ने अरबों डॉलर की सैन्य मदद के लिए अमेरिका और उसके लोगों का भी शुक्रिया अदा
किया।
उन्होंने कहा, ‘‘आपका पैसा कोई खैरात नहीं है। यह वैश्विक सुरक्षा और लोकतंत्र की दिशा में आपका
एक योगदान है, जिसका हम बेहद सोच-समझकर इस्तेमाल करेंगे।’’
इससे पहले अमेरिकी प्रतिनिधिसभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को अमेरिका का
झंडा भी भेंट किया।
जेलेंस्की की यात्रा से कुछ समय पहले ही बुधवार को अमेरिका ने यूक्रेन को 1.85 अरब डॉलर की
सैन्य सहायता देने की घोषणा की, जिसमें पैट्रियॉट मिसाइल की बैटरी भेजना भी शामिल है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन के ‘‘ असैन्यकरण और नाजीवाद से
मुक्ति’’ के नाम पर एक ‘‘विशेष सैन्य अभियान’’ शुरू किया था।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer