यूक्रेन की राजधानी में विस्फोट की चपेट में आईं पांच इमारतें

Advertisement

यूक्रेन की राजधानी में विस्फोट की चपेट में आईं पांच इमारतें - five  buildings hit by explosion in ukraines capital

विनीत माहेश्वरी (संवादाता)

कीव, 14 दिसंबर  यूक्रेन की राजधानी कीव में दो प्रशासनिक इमारतें बुधवार को रूस के
ड्रोन हमले की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, यूक्रेन वायु रक्षा बल ने कई ड्रोन मार
गिराए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हमलों में किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं
है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक वीडिया संदेश में कहा कि ‘‘आतंकवादियों’’ ने 13
ईरान निर्मित ड्रोन दागे और उन सभी को मार गिराया गया। हाल के हफ्तों में रूस ने यूक्रेन में ड्रोन
के अलावा मोर्टार, तोप और रॉकेट के जरिए हमले किये हैं।
कीव प्रशासन के प्रमुख शेरही पोप्को ने ‘टेलीग्राम’ पर लिखा कि दो बार हमले किए गए और ड्रोन से
एक प्रशासनिक इमारत और चार आवासीय इमारत मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं।
हमले में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि अमेरिका के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियाट
मिसाइल की खेप भेजने की मंजूरी देने की तैयारी कर रहा है।
पैट्रियाट सतह से हवा में मार करने वाली एक उन्नत मिसाइल है।
यूक्रेन के नेताओं ने रूसी हमलों का मुकाबला करने के लिए अधिक उन्नत हथियारों का अनुरोध
किया था।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer