ममता ने मुकरोह पीड़ितों के परिजनों से की भेंट

Advertisement

ममता ने मुकरोह पीड़ितों के परिजनों से की भेंट | Navyug Sandesh

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

शिलांग, 13 दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो
ममता बनर्जी ने मंगलवार को मुकरोह गोलीकांड के पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की और न्याय
मिलने तक आराम नहीं करने का वादा किया।
सुश्री बनर्जी ने कहा,“चिंता मत करो। हम मुकरोह के लोगों के साथ हैं। हम यह सुनिश्चित करने के
लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे कि परिवार के सदस्यों को बर्बर फायरिंग घटना के लिए न्याय मिले।”
सुश्री बनर्जी ने पीड़ितों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी दी।
गौरतलब है कि मेघालय के पश्चिम जयंतिया पहाड़ी जिले के मुकरोह गांव में 22 नवंबर को असम
पुलिस की गोलीबारी में पांच जनजातीय पनार ग्रामीणों की मौत हो गई थी।
टीएमसी ने अपनी पार्टी के सदस्यों को परिवारों के साथ खड़े होने और उचित न्याय के लिए लड़ने
का भी निर्देश दिया।
सुश्री बनर्जी के साथ मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता डॉ. मुकुल संगमा, पूर्व विधानसभा
अध्यक्ष, चार्ल्स पिंग्रोप और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव, अभिषेक बनर्जी मौजूद थे।
टीएमसी सुप्रीमो ने मुकरोह गोलीबारी की घटना के पीड़ितों के साथ बातचीत की तथा उन्हें हरसंभव
मदद करने का आश्वासन भी दिया।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer