स्पेन की अदालत ने नेमार को धोखाधड़ी के मामले में बरी किया

Advertisement

Neymar: Spanish Court Acquits Brazilian Star Neymar Of Fraud Charges, Know  The Whole Matter - Neymar: स्पेन की अदालत ने ब्राजीली स्टार नेमार को  धोखाधड़ी के आरोपों से किया बरी, जानें पूरा

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

बार्सिलोना, 13 दिसंबर स्पेन की एक अदालत ने फुटबॉल स्टार नेमार के 2013 में
सैंटोस से बार्सिलोना स्थानांतरित किए जाने के धोखाधड़ी से जुड़े मामले में इस ब्राजीली खिलाड़ी और
उनके साथी प्रतिवादियों को बरी कर दिया।
ब्राजील की कंपनी डीआईएस ने नेमार, उनके पिता तथा सैंटोस और बार्सिलोना के पूर्व प्रमुखों पर
स्थानांतरण की राशि को जानबूझकर छुपाने का आरोप लगाया था ताकि उसे डीआईएस को भुगतान
नहीं करना पड़े क्योंकि वह इस खिलाड़ी के खेल अधिकारों का आंशिक हकदार था।
अदालत ने हालांकि मंगलवार को जारी बयान में कहा,‘‘ यह साबित नहीं हुआ कि किसी तरह का
गलत अनुबंध किया गया या डीआईएस को नुकसान पहुंचाने का इरादा था।’’

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer