



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
बार्सिलोना, 13 दिसंबर स्पेन की एक अदालत ने फुटबॉल स्टार नेमार के 2013 में
सैंटोस से बार्सिलोना स्थानांतरित किए जाने के धोखाधड़ी से जुड़े मामले में इस ब्राजीली खिलाड़ी और
उनके साथी प्रतिवादियों को बरी कर दिया।
ब्राजील की कंपनी डीआईएस ने नेमार, उनके पिता तथा सैंटोस और बार्सिलोना के पूर्व प्रमुखों पर
स्थानांतरण की राशि को जानबूझकर छुपाने का आरोप लगाया था ताकि उसे डीआईएस को भुगतान
नहीं करना पड़े क्योंकि वह इस खिलाड़ी के खेल अधिकारों का आंशिक हकदार था।
अदालत ने हालांकि मंगलवार को जारी बयान में कहा,‘‘ यह साबित नहीं हुआ कि किसी तरह का
गलत अनुबंध किया गया या डीआईएस को नुकसान पहुंचाने का इरादा था।’’