



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘‘बुमराह और शमी की कमी खलेगी लेकिन हम इसे अन्य खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट
खेलने और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के मौके के तौर पर देख रहे हैं।’’
म्हाम्ब्रे ने यह भी स्वीकार किया कि कम से कम चार महीने तक लगातार सफेद गेंद के क्रिकेट के
बाद लाल गेंद के प्रारूप में सामंजस्य बैठाना महत्वपूर्ण होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हम लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, इस मानसिक परिवर्तन में थोड़ा समय
लगता है। आप अभी ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से आए हैं और अब यह एक अलग प्रारूप है।’’
म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘‘एक अच्छी बात यह है कि इनमें से कई लोग मैच खेल रहे हैं। सिराज
(एकदिवसीय), उमेश (भारत ए) ने काफी क्रिकेट खेली है। जहां तक ए सीरीज की बात है तो नवदीप
सैनी ने भी काफी क्रिकेट खेली है।’’