चेन्नई मैराथन आठ जनवरी को

Advertisement

चेन्नई मैराथन का आयोजन आठ जनवरी 2023 को

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

चेन्नई, 13 दिसंबर फ्रेशवर्क्स चेन्नई मैराथन का आयोजन यहां आठ जनवरी 2023 को
किया जाएगा और आयोजकों ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि इसमें 20 हजार से अधिक प्रतिभागी
हिस्सा लेंगे।
चेन्नई मैराथन के रेस निदेशक वीपी सेंथिलकुमार के अनुसार इस मैराथन के 11वें सत्र में पुरुष और
महिला वर्ग में चार स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूर्ण मैराथन (42.195 किमी),
परफेक्ट 20 माइलर (32.186 किमी), हाफ मैराथन (21.097 किमी) और 10 किमी दौड़ शामिल है।
सेंथिलकुमार ने उम्मीद जताई कि मैराथन में 20 हजार से अधिक प्रतिभागी, कारपोरेट क्षेत्र से जुड़े
लोग और हजारों आम लोग हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता में पहली बार 30 दृष्टिबधित धावक पदार्पण करेंगे जबकि 50 ब्लेड रनर और 50 व्हील
चेयर रनर भी हिस्सा लेंगे।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer