दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पत्नी हेमा मालिनी ने लुटाया प्यार

Advertisement

Sunny Deol And Bobby Deol Including Hema Malini Congratulated Dharmendra On  His Birthday | हेमा मालिनी समेत बेटों ने दी धर्मेंद्र को जन्मदिन की बधाई,  सनी-बॉबी ने पिता पर लुटाया ...

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता) 

मुंबई, 08 दिसंबर। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज अपना 87 वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल व धर्मेंद्र की अभिनेत्री पत्नी हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया
के जरिये धर्मेंद्र को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर दो
तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह धर्मेंद्र के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों में दोनों एक साथ बेहद ही
खूबसूरत और मैचिंग कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं।
तस्वीर में जहां धर्मेंद्र ने पिंक कलर की शर्ट पहनी है। वहीं हेमा ने भी पिंक साड़ी कैरी की हुई है।
इन तस्वीरों को साझा करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा-'आज अपने प्यारे धरम जी के जन्मदिन पर
मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रही हूं। मैं दुआ करती हूं कि उनका जीवन हमेशा
खुशियों और आनंद से भरा रहे। साथ ही उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं! मैं
प्रार्थना करती हूं कि आज और हमारे जीवन के हर दिन मैं उनके साथ रहूं। मेरे जीवन के प्यार को
जन्मदिन की शुभकामनाएं।'
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र सत्तर के दशक के सबसे मशहूर अभिनेता-अभिनेत्री हैं। दोनों ने अपने
शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई ।धर्मेंद्र और हेमा की पहली मुलाकात
साल 1970 में फिल्म 'तुम हसीं मैं जवां' के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने इसी साल आई एक
और फिल्म 'शराफत' में काम किया। इस दौरान दोनों में प्यार हो गया। यह प्यार फिल्म 'शोले' के
सेट पर परवान चढ़ा और दोनों ने शादी का फैसला लिया। लेकिन यह प्यार इतना आसान नहीं था
क्योंकि धर्मेंद्र इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले से ही शादी-शुदा थे और चार बच्चों के पिता भी थे।
इसके साथ ही धर्मेंद्र ने शादी से पहले हेमा के आगे यह शर्त रखी कि वो शादी के बाद अपनी पहली
पत्नी प्रकाश, बच्चों और परिवार को नहीं छोड़ेंगे। हेमा ने धर्मेंद्र की यह शर्त तो स्वीकार कर
ली,लेकिन इसके बावजूद भी दोनों की शादी का सफर आसान नहीं था।
कानून के अनुसार धर्मेंद्र पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी नहीं कर सकते थे और वह हेमा से
शादी तो करना चाहते थे,लेकिन पहली पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे। इसलिए 21 अगस्त
1979 को इस्लाम धर्म कबूल करते हुए धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने निकाह कर लिया। निकाहनामा
के मुताबिक धर्मेंद्र का नाम था दिलावर खान और हेमा का नाम था आयशा बी रखा गया। उस दौर
में इसे लेकर काफी विवाद हुआ। लेकिन धर्मेंद्र और हेमा ने इस विवाद का असर अपने रिश्ते पर नहीं
पड़ने दिया और इस निकाह के कुछ महीने बाद 2 मई 1980 को हिंदू रीति- रिवाजों के मुताबिक भी
शादी कर ली और बन गई धर्मेंद्र की रील लाइफ से रियल लाइफ की ड्रीमगर्ल। हेमा मालिनी और
धर्मेंद्र की दो बेटियां बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी रील
के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी पसंद की जाती है। वर्कफ़्रंट की बात करें तो हेमा मालिनी
जहां राजनीति में सक्रिय हैं वहीं धर्मेंद्र जल्द ही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अभिनय
करते नजर आएंगे।

Advertisement

Leave a Comment