बड़े मियां छोटे मियां में खलनायक का किरदार निभायेंगे पृथ्वीराज सुकुमारन

Advertisement

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' में हुई साउथ के इस  एक्टर की एंट्री, निभाएंगे खलनायक की भूमिका - India TV Hindi

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता) 

मुंबई, 08 दिसंबर  दक्षिण भारतीय अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म बड़े मियां छोटे
मियां में खलनायक का किरदार निभाते नजर आयेंगे। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म
बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की मुख्य भूमिका है। अब इस फिल्म में
पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री हो गयी। वह इस फिल्म में खलनायक के किरदार में नजर आयेंगे।
फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया। फिल्म के इस नए
पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने ये घोषणा की कि पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'बड़े
मियां छोटे मियां' के इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही जैकी भगनानी ने लिखा, “इसे हम कहते
हैं बिग स्क्रीन, बड़ा एंटरटेनमेंट। अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अब हम पृथ्वीराज का स्वागत कर
रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग साल 2023 में शुरू होगी।
अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'बड़े मियां छोटे मियां का परिवार और भी बड़ा हो
गया है। इस क्रेजी एक्शन रोलर कोस्टर राइड में आपका स्वागत है पृथ्वीराज। चलो धमाल मचाते
हैं'। वहीं टाइगर श्रॉफ ने भी पृथ्वीराज सुकुमारन का फिल्म में जोरदार अंदाज में स्वागत किया।
उन्होंने लिखा, 'पृथ्वीराज आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आपके साथ इस राइड पर चलने का बेसब्री से
इंतजार है'।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer