ग्लोबल मार्केट से लगातार चौथे दिन कमजोर संकेत

Advertisement

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर, एशिया और SGX NIFTY पर हल्का दबाव - Weak  signals from global market slight pressure on Asia and SGX NIFTY |  Moneycontrol Hindi

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता) 

Advertisement

नई दिल्ली, 08 दिसंबर ग्लोबल मार्केट से लगातार चौथे दिन सुस्त संकेत मिल रहे हैं।
मंदी की आशंका से अमेरिका में निगेटिव सेंटिमेंट बने हुए हैं। इसकी वजह से अमेरिकी बाजार पर
पिछले कारोबारी सत्र में दबाव बना हुआ नजर आया। वहीं यूरोपियन बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र
में गिरावट के साथ बंद हुए। इसी तरह एशियाई बाजार में भी आज नरमी नजर आ रही है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान नैस्डेक 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,958.55 अंक के स्तर
पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,933.92 अंक के
स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाओ जोंस पूरे सत्र में लगातार उतार-चढ़ाव का
सामना करने के बाद 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक बढ़त के साथ 33,597.92 अंक के स्तर पर बंद
हुआ। वहीं डाओ फ्यूचर्स भी फ्लैट लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
मंदी की आशंका की वजह से यूएस बॉन्ड यील्ड में भी गिरावट का रुख बना है। पिछले 2 दिनों के
दौरान यूएस बॉन्ड यील्ड में 4.50 प्रतिशत की कमजोरी आ चुकी है। इसी तरह ट्रेवल सेक्टर के शेयरों
में भी लगातार दबाव बना हुआ है। माना जा रहा है कि डिमांड में कमी आने की वजह से अमेरिकी
बाजार पर दबाव बढ़ने की स्थिति बन गई है। इसके साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज
दरों में बढ़ोतरी किए जाने की आशंका की वजह से भी निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ है।
यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र में कमजोरी की स्थिति बनी रही। एफटीएसई इंडेक्स
0.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,489.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ। जबकि सीएसी इंडेक्स ने
0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,660.59 अंक के स्तर पर पिछले कारोबारी सत्र के दौरान
अपने कामकाज का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.57 प्रतिशत टूट कर 14,261.19 अंक
के स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में आई कमजोरी का असर आज एशियाई बाजार

के कामकाज पर भी साफ साफ नजर आ रहा है। एशियाई बाजार में तीन इंडेक्स को छोड़कर शेष
सभी प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
एसजीएक्स निफ्टी 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,643.50 अंक के स्तर पर कारोबार करता
नजर आ रहा है। वहीं निक्केई इंडेक्स 160.71 अंक यानी 0.58 प्रतिशत लुढ़क कर 27,525.69 अंक
के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की
कमजोरी के साथ 14,553.67 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि कोस्पी इंडेक्स 0.59
प्रतिशत गिरकर 2,368.71 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स
0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,616.73 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.42
प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,721.97 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
एशियाई बाजारों में हैंग सेंग इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। ये इंडेक्स फिलहाल 546.75 अंक
यानी 2.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,361.57 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा
है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,237.94 अंक के स्तर पर कारोबार
कर रहा है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,203.96 अंक
के स्तर पर बना हुआ है।

Leave a Comment