पाकिस्तान में आग से तीन सौ दुकानें जलकर राख

Advertisement

पाकिस्तान में आग से तीन सौ दुकानें जलकर राख | N7 India News

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता) 

Advertisement

इस्लामाबाद, 08 दिसंबर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के एक बाजार में आग
लगने से लगभग तीन सौ दुकानें जलकर राख हो गईं। दमकल की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के
बाद आग पर काबू पाया। आंतरिक मामलों के मंत्री ने इस घटना पर स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट
मांगी है।
बताया गया कि बुधवार को पुराने कपड़े और कालीन के बाजार में अचानक आग लग गई। आग
इतनी भीषण थी कि तेजी से दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और तीन सौ से अधिक दुकानें जल
कर राख हो गई हैं। आग लगने की सूचना पर दमकल की 10 गाड़ियों ने आग बुझाने में कई घंटे
तक मशक्कत की। आग पर काबू पाने के लिए पाकिस्तान वायु सेना की दो दमकल गाड़ियां भी

मौकेपर पहुंचीं। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आंतरिक मामलों के मंत्री
राणा सनाउल्ला खान ने इस घटना का संज्ञान लिया है और जिला प्रशासन से एक रिपोर्ट मांगी है।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer