देश का ताप बिजली उत्पादन नवंबर में 16 प्रतिशत बढ़कर 8,768.7 करोड़ यूनिट पर

Advertisement

india thermal power generation: Latest News & Videos, Photos about india thermal  power generation | The Economic Times - Page 1

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता) 

नई दिल्ली, 06 दिसंबर  भारत का ताप बिजली उत्पादन इस वर्ष नवंबर में 16.28
प्रतिशत बढ़कर 8,768.7 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष के समान महीने में यह
7,541.2 करोड़ यूनिट था। इसके अलावा नवंबर, 2022 में देश में कुल ऊर्जा उत्पादन सालाना आधार
पर 10,296.8 करोड़ यूनिट से 14.63 प्रतिशत बढ़कर 11,802.9 करोड़ यूनिट हो गया।
कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि बिजली कंपनियों ने इस वर्ष नवंबर में कोयले की आपूर्ति 3.55
प्रतिशत बढ़कर 6.23 करोड़ टन रही। एक साल पहले समान महीने में यह 6.02 करोड़ टन रही थी।
इसके अलावा, पिछले महीने देश का कुल कोयला उत्पादन भी 11.66 प्रतिशत बढ़कर 7.58 करोड़
टन हो गया जो पिछले वर्ष समान महीने में 6.79 करोड़ टन था।
कोयला मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोल इंडिया लिमिटेड का उत्पादन नवंबर में 12.82
प्रतिशत बढ़ गया। कोयला उत्पादन करने वाली शीर्ष 37 खदानों में से 24 ने 100 प्रतिशत से अधिक
उत्पादन किया जबकि पांच खानों का उत्पादन 80 से 100 प्रतिशत रहा।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer