क्यूबा ने महिला मुक्केबाजों को प्रतिस्पर्धी मुकाबले खेलने की स्वीकृति दी

Advertisement

Boxing-Cuba to allow female boxers to compete for first time in six decades

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता) 

Advertisement

हवाना, 06 दिसंबर क्यूबा के अधिकारियों ने महिला मुक्केबाजों को दशकों के प्रतिबंध के
बाद सोमवार को प्रतिस्पर्धी मुकाबले खेलने की स्वीकृति देने की घोषणा की।
हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या महिला मुक्केबाज पेशेवर स्तर पर भी मुकाबला कर
पाएंगी। क्यूबा के पुरुष मुक्केबाजों को भी इसी साल पेशेवर स्तर पर प्रतिस्पर्धा की स्वीकृति मिली
थी।
प्रतिस्पर्धी मुक्केबाजी में शिरकत की स्वीकृति मिलने के बाद से लेगनिस काला मासो जैसी मुक्केबाज
बेहद खुश हैं जिन्हें सात साल पहले मुक्केबाजी शुरू करने के बाद से इस दिन का इंतजार था। काला
मासो जैसी महिला मुक्केबाजों ने इस स्वीकृति को हासिल करने के लिए वर्षों से काफी संघर्ष किया
है।

काला मासो ने कहा, ‘‘हमेशा से कहा जाता था कि मुक्केबाजी क्यूबा की महिलाओं के लिए नहीं है-
यह हमेशा से समस्या रही थी। अब देखिए हम कहां हैं, हमने कभी नहीं सोचा था कि हम यहां
पहुंचेंगे।’’
क्यूबा को दुनिया भर में मुक्केबाजी के लिए जाना जाता है। उसने फेलिक्स सेवोन, टियोफिलो
स्टीवसन और जूलियो सीजर ला क्रूज जैसे महान मुक्केबाज दुनिया को दिए और उसके पास
ओलंपिक में दर्जनों पदक हैं।
क्यूबा ने हालांकि मुक्केबाजी में महिलाओं को प्रतिस्पर्धी मुकाबले में हिस्सा लेने की स्वीकृति नहीं दी
जबकि ताइक्वांडो और कुश्ती जैसे संपर्क वाले अन्य खेलों में ऐसी स्वीकृति मिली हुई थी।
सोमवार की सुबह क्यूबा के राष्ट्रीय खेल संस्थान आईएनडीईआर ने प्रेस कांफ्रेंस में घोषणा की कि वे
दिसंबर के मध्य में 42 महिला मुक्केबाजों के बीच प्रतिस्पर्धा कराएंगे जिसके बाद 12 सदस्यीय
महिला टीम का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह टीम अल सल्वाडोर में मध्य अमेरिकी
और कैरेबियाई खेलों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करेगी।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer