तमिल फिल्म के.डी का बनेगा हिंदी रीमेक, अभिषेक बच्चन आएंगे नजर

Advertisement

अभिषेक बच्चन इस धमाकेदार तमिल फिल्म के रीमेक में आएंगे नजर, जानिए कब देगी  दस्तक - abhishek bachchan to be soon seen in this tamil film remake  shooting to begin next year –

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता) 

Advertisement

मुंबई, 06 दिसंबर  अभिषेक बच्चन आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में
नजर आएंगे और अब एक और शानदार फिल्म उनके खाते से जुड़ गई है। खबर है कि वह लोकप्रिय
तमिल फिल्म के.डी के हिंदी रीमेक में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। खास बात यह है कि निखिल
आडवाणी इस फिल्म को बना रहे हैं। अभिषेक इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।रिपोर्ट के
मुताबिक, अभिषेक ने फिल्म साइन कर ली है और इसमें उनका एक जुदा अवतार देखने को मिलेगा।
निखिल आडवाणी फिल्म के निर्माता हैं। यह तमिल फिल्म के.डी का हिंदी रीमेक है, जिसे समीक्षकों
ने खूब सराहा था। फिल्म का निर्देशन मधुमिता सुंदररमन ने किया था और हिंदी रीमेक के निर्देशन
की कमान भी मधुमिता ही संभालेंगी। उन्होंने फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है।
फिल्म की शूटिंग अगले महीने भोपाल में होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की कहानी एक बुजुर्ग
व्यक्ति और बच्चे के बीच एक खूबसूरत रिश्ते को दर्शाती है। जब अभिषेक से इस फिल्म के लिए
संपर्क किया गया तो वह इसकी कहानी से बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने इसका हिस्सा बनने के लिए
फौरन रजामंदी दे दी। मधुमिता ने हिंदी भाषी दर्शकों को ध्यान में रखते हुए इसकी कहानी में कुछ
बदलाव किए हैं। शूटिंग दो महीने में पूरी करने की योजना है। फिल्म अगले साल मध्य तक रिलीज
होगी। अजय देवगन की फिल्म भोला 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है।
अक्षय कुमार की फिल्म सोराराई पोटरू और फिल्म अन्नियन इसी नाम से बनी तमिल फिल्म का
हिंदी रीमेक है। सेल्फी सुपरहिट मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक है। के.डी 2019
में आई तमिल कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इसमें अभिनेता मु रामास्वामी और नागा विशाल नजर आए
थे। नागा विशाल ने इसके लिए जागरण फिल्म फेस्टिवल 2019 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
जीता, वहीं मधुमिता को उनकी इस फिल्म के लिए यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल 2019 में सर्वश्रेष्ठ
निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया। रामास्वामी ने फिल्म में एक 80 साल के बुजुर्ग का किरदार
निभाया, वहीं नागा ने आठ साल के एक अनाथ बच्चे की भूमिका निभाई थी। अभिषेक फिल्म
हाउसफुल 5 में नजर आएंगे। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल, अक्षय
कुमार, रितेश देशमुख और जॉन अब्राहम भी हैं। वह ओम राउत की अगली एक्शन ड्रामा फिल्म का
हिस्सा भी हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्म गुस्ताखियां में अभिषेक लेखक साहिर लुधियानवी का
किरदार निभा सकते हैं। तमिल फिल्म ओह माई कदवुले के हिंदी रीमेक में अभिषेक अहम भूमिका में
हैं। अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाब जामुन भी उनके खाते से जुड़ी है।

Leave a Comment