फिल्म कला में अपने रेट्रो लुक को मिली तारीफ से खुश है अनुष्का शर्मा

Advertisement

फिल्म 'Qala' में अपने रेट्रो लुक को मिली तारीफ से खुश हैं Anushka - Amrit  Vichar

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता) 

मुंबई, 06 दिसंबर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म कला में अपने रेट्रो लुक को
मिल रही तारीफ से बेहद खुश है।
एक दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर फिल्म कला को रिलीज किया गया। यह फिल्म दिवंगत इरफान खान
के बेटे बाबिल की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने कैमियो रोल किया है जिसमें उनके
रेट्रो लुक को खूब पसंद किया जा रहा है।'कला' में अनुष्का शर्मा ने 'घोड़े पे सवार' गाने में कैमियो
किया है। इस गाने में अनुष्का रेट्रो लुक में नजर आईं। अपने लुक को मिले दर्शकों के प्यार से
अभिभूत अनुष्का शर्मा ने उन्हें धन्यवाद किया है।
अनुष्का ने सोशल मीडिया पर 'घोड़े पे सवार' गाने से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है
कि उन्हें इस गाना के लिए परफॉर्म करने पर कितना मजा आया।अनुष्का शर्मा ने तस्वीरों को शेयर
करते हुए कैप्शन दिया, “कोई कैसे उन्हें ये समझाए…@अनविता दीआप ही बताएं। कला की जर्नी का
हिस्सा बनकर मजा आया।'
गौरतलब है कि अमृता दत्ता द्वारा निर्देशित कला में बाबिल खान, तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका
मुखर्जी मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म आजादी के बाद के भारत की है। इसमें उस जमाने के संगीत
की दुनिया को दिखाया गया है, जब इंडस्ट्री कलकत्ता में हुआ करती थी।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer