पाकिस्तान में आत्मघाती हमले की फिराक में है दाएश

Advertisement

पाकिस्तान में आत्मघाती हमले की फिराक में है दाएश | Daesh is planning a  suicide attack in Pakistan

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

क्वेटा, 04 दिसंबर बलूचिस्तान पुलिस ने पाकिस्तान के क्वेटा में सुरक्षा बलों पर
आत्मघाती हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। डॉन की

रिपोर्ट के अनुसार, क्वेटा के केंद्रीय पुलिस कार्यालय ने एक बयान में कहा कि, उसे विश्वसनीय रूप
से पता चला है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) उग्रवादी समूह, जिसे अरबी भाषा में दाएश कहा जाता
है, क्वेटा में आत्मघाती हमले की योजना बना रहा है।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध में, यार मुहम्मद शाहवानी की बेटी और खड़कोचा निवासी
जियाउर रहमान की पत्नी जीनत नाम की एक महिला आत्मघाती हमलावर ने पहले ही आत्मघाती
हमले के लिए स्वेच्छा से खुद को तैयार कर लिया था। बयान में कहा गया है कि यह पता चला है
कि वह वर्तमान में मस्तुंग जिले में एक अज्ञात स्थान पर ‘दाएश आतंकवादी’ गुलाम दीन के साथ
रह रही थी।
बयान में कहा गया है कि, वह कथित तौर पर बोलन रेंज के परी झाल और नागाओ इलाकों में
आतंकवादियों के ठिकाने में मौजूद थी। केंद्रीय पुलिस कार्यालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को
किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में संबंधित एसएसपी और एसपी के
माध्यम से आवश्यक कार्रवाई और निवारक उपाय करने को कहा है। बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर
जियाउल्लाह लैंगोव ने कहा, “क्वेटा के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं की जांच की जाएगी और
अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।”

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer