सरकार की खिलौना क्षेत्र को 3,500 करोड़ रुपये का पीएलआई लाभ देने की योजना

Advertisement

खिलौना क्षेत्र को PLI लाभ देने जा रही सरकार, बढ़ेगा निवेश और घरेलू  विनिर्माण - government going to give pli benefits to toy sector

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

नई दिल्ली, 04 दिसंबर  सरकार भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के नियमों का
अनुपालन करने वाले खिलौनों के लिए 3,500 करोड़ रुपये का उत्पादन से जुड़ा प्रोत्साहन (पीएलआई)
लाभ देने की योजना बना रही है। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस कदम का
उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना, निवेश आकर्षित करना और निर्यात
बढ़ाना है।

अधिकारी ने कहा कि खिलौना उद्योग के लिए सरकार द्वारा गुणवत्ता नियंत्रण आदेश लागू करने
और सीमा शुल्क को 20 से बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने जैसे उपायों से देश में कम गुणवत्ता वाले
आयात को कम करने और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने में मदद मिली है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘अब हम खिलौनों के लिए पीएलआई के विस्तार पर काम कर रहे हैं। हालांकि,
यह लाभ सिर्फ बीआईएस नियमों का अनुपालन करने वाले खिलौनों के लिए ही होगा। पीएलआई लाभ
विभिन्न निवेश स्लैब के अनुसार दिया जा सकता है। यह 25 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये
या 100-200 करोड़ रुपये तक हो सकता है।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव पूरे उत्पाद पर प्रोत्साहन देने का है न कि कलपुर्जों पर, क्योंकि
उद्योग को अब भी कुछ कलपुर्जों को आयात करने की जरूरत होती है, जो खिलौना विनिर्माण के
लिए जरूरी है। ये कलपुर्जे भारत में नहीं बनते हैं।
बीआईएस देश का राष्ट्रीय मानक निकाय है। यह भारतीय मानकों का विकास और उनका प्रकाशन
करता है।
भारत में बने खिलौनों की आपूर्ति न केवल वैश्विक ब्रांडों को हो रही है, बल्कि ये वैश्विक बाजार में
अपनी जगह भी बना रहे हैं।
खिलौनों के अलावा सरकार इन लाभ को साइकिल, जूते, कुछ टीका सामग्री, शिपिंग कंटेनर और कुछ
दूरसंचार उत्पादों जैसे अन्य क्षेत्रों में भी विस्तारित करने पर विचार कर रही है।
लिटिल जीनियस टॉयज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेश कुमार गौतम
ने पहले कहा था कि सरकार द्वारा घोषित समर्थन उपायों से उद्योग को मदद मिल रही है। लेकिन
पीएलआई योजना और एक परिषद से इस क्षेत्र को और प्रोत्साहन मिलेगा। क्षेत्र में रोजगार सृजन की
व्यापक संभावनाएं हैं।
सरकार खिलौना सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए 35,000 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना के विस्तार
के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।
विभिन्न प्रस्तावों पर अंतर-मंत्रालयी विचार-विमर्श जारी है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer