कैटरीना कैफ के बाद अब माधुरी दीक्षित पर भी चढ़ा 'मेरा दिल ये पुकारे' गाने का खुमार

Advertisement

Glittery Saree Looks] Katrina Kaif से Madhuri Dixit: 3 बार बॉलीवुड सेलेब्स  ने हमें ब्यूटीफुल ब्राइट साड़ियों में साइन करने के तरीके दिखाए | IWMBuzz  हिन्दी

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

मुंबई, 04 दिसंबर  सोशल मीडिया पर इन दिनों दिवंगत गायिका लता मंगेशकर का गाया
गाना 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' वायरल हो रहा है। साल 1954 में आई फिल्म नागिन का सुपरहिट
'मेरा दिल ये पुकारे आजा' गाना वैसे तो काफी पुराना है लेकिन इन दिनों इस गाने का जादू एक बार
फिर से दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स के सर चढ़ कर बोल रहा है। हर कोई इस गाने की रील्स बना
कर सोशल मीडिया पर साझा कर रहा है।
हाल ही में फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी इस गाने का रील बनाकर सोशल मीडिया पर फैंस के
साथ साझा किया था। वहीं अब इस कड़ी में बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित का भी जुड़
गया है। हाल ही में माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने
लिखा है, 'मेरा दिल यह पुकारे आजा।'
वीडियो में माधुरी सिल्वर कलर की साड़ी पहनकर कमर लचकाती नजर आ रही है। सोशल मीडिया
पर माधुरी का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं फैंस माधुरी के इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया
दे रहे हैं। माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और उनके फैन फ्लोइंग की संख्या
लाखों में है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer