



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
मुंबई, 04 दिसंबर कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 16
इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं और दर्शकों के बीच इस शो
को काफी पसंद किया जा रहा है। इस बीच शो का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसे देखने के
बाद शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि
कैसे शो के आने वाले एपिसोड में शो के कंटेस्टेंट शालीन भनोट शो में टीना दत्ता के सामने अपने
दिल का हाल बयां करेंगे।
शालीन भनोट आने वाले एपिडोस में अदाकारा टीना दत्ता को ये एहसास दिलाने की कोशिश करेंगे कि
उनका रिश्ता दोस्ती से ज्यादा का है। वो एक्ट्रेस को बताएंगे कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं
और यह अब छुपाए नहीं छुप रहा है। शालीन भनोट की इन बातों का टीना दत्ता क्या जवाब देंगी।
क्या वो शालीन भनोट के इस रोमांटिकली प्रपोजल को सीरियसली लेंगी या फिर कोई गेम खेलेंगी। ये
तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। वहीं फैंस भी इस प्रोमो के सामने आने के बाद इस
एपिसोड का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। शो में वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में सलमान खान के
निशाने पर आने के बाद टीना दत्ता और शालीन भनोट अपने रिश्ते को लेकर सतर्क हो गए हैं।ऐसे में
ये देखना भी दिलचस्प होगा कि टीना और शालीन की दोस्ती में प्यार के फूल खिलेंगे और वो अपने
रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे या फिर ये सिर्फ शो का एक हिस्सा होगा।