पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने वजीरिस्तान में आतंकवादी कमांडर को मार गिराया

Advertisement

Security forces kill local terrorist commander in North Waziristan

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

पेशावर (पाकिस्तान), 04 दिसंबर  पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिम भाग में सुरक्षा बलों
ने एक आतंकवादी कमांडर को गिराया जो हाई प्रोफाइल आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता को
लेकर वांछित था। सेना ने यह जानकारी दी।
सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने शनिवार को कहा कि दो
दिसंबर को उत्तरी वजीरिस्तान के शेवा क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ आतंकवादी कमांडर
मुहम्मद नूर उर्फ सरकई मारा गया था।
पाकिस्तान के सुरक्षा बलों के खिलाफ कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और अपहरण तथा
फिरौती के अनेक मामलों में शामिल होने के कारण नूर आतंकवाद विरोधी विभाग (सीटीडी) द्वारा
वांछित था।
आईएसपीआर ने कहा, ‘‘जबरदस्त गोलीबारी के दौरान कुख्यात आतंकवादी कमांडर मुहम्मद नूर उर्फ
सरकई मारा गया। उसके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।’’
पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में
पाकिस्तानी सेना का एक जवान शहीद हो गया था।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer