



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
नई दिल्ली, 04 दिसंबर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी)के चुनाव में रविवार दोपहर 12
बजे तक 18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
एमसीडी चुनाव में रविवार को वोट डालने वाले नेताओं में भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) नेता
हर्षवर्धन, प्रवेश वर्मा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय, कांग्रेस
नेता अजय माकन और अलका लांबा शामिल हैं।
सभी नेताओं ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। डॉ. हर्षवर्धन ने
मतदान करने के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग
वोट डालेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देश को नई ऊंचाइयों पर
पहुंचाया है और यहां तक कि दिल्ली ने भी पिछले 15 वर्षों में भाजपा के काम को देखा है।
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वोट डाला है
और दिल्लीवासियों से भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए वोट डालने की अपील भी की है। श्री
केजरीवाल ने एक ट्वीट में लोगों से एक ईमानदार पार्टी और अच्छे लोगों को वोट देने की अपील
की।
श्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, “मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि दिल्ली नगर निगम में
ईमानदार सरकार बनाने के लिए आज मतदान करने जाये। आज पूरे परिवार के साथ मिलकर नगर
निगम में ईमानदार सरकार बनाने के लिए मतदान करें। आज अवकाश है, आप भी अपने पूरे परिवार
के साथ जाकर मतदान करें। अपने पड़ोसियों, परिचितों को भी मतदान करने के लिए कहें। हम सब
मिलकर दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे।”
एमसीडी के 250 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है जो साढ़े पांच बजे खत्म हो जाएगा। मतगणना
सात दिसंबर को होगी। एमसीडी चुनाव के लिए 709 महिलाओं और 640 पुरुष उम्मीदवारों सहित
कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव
सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है।