टेरर फंडिंग: श्रीनगर सहित घाटी के कई जिलों में एसआईए की छापेमारी जारी

Advertisement

Jammu Kashmir State Investigation Agency SIA Raids In Srinagar Badgaon  Terror Funding Case ANN | Jammu Kashmir: टेरर फंडिंग मामले में SIA टीम की  छापेमारी, श्रीनगर समेत कई जिलों में रेड

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

श्रीनगर, 03 दिसंबर  टेरर फंडिंग मामले में हुर्रियत कार्यकर्ताओं के घरों व कई ठिकानों
पर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने श्रीनगर सहित घाटी के अन्य जिलों में शनिवार को छापे मारे।
इस बीच एजेंसी को कई दस्तावेज हाथ लगे हैं। इस मामले की लंबे समय से जांच जारी है। छापेमारी
फिलहाल जारी है।

सूत्रों के अनुसार राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) द्वारा पुलिस और सीआरपीएफ की सहायता से
श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य जिलों में 12 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी
ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर, बांदीपोरा, बडगाम, कुपवाड़ा आदि अन्य जिलों में की जा रही है।
श्रीनगर के बरजुल्ला में मोहम्मद अशरफ (हुर्रियत नेता) और नादिरगुंड पीरबाग निवासी अब्दुल अहद
वानी के बेटे मुश्ताक अहमद वानी के आवासों पर तलाशी ली जा रही है। जांच एजेंसी दर्द हरी
क्रालपोरा कुपवाड़ा निवासी अब्दुल जब्बार भट के पुत्र मोहम्मद सईद भट के मकान की भी तलाशी ले
रही है। एसआईए के अधिकारी बारामूला जिले के अरमपोरा पट्टन निवासी मुजफ्फर हुसैन भट के पुत्र
मोहम्मद असदुल्ला भट के घर की भी तलाशी ले रहे हैं।
एक अधिकारी ने छापेमारी की पुष्टि की और कहा कि राज्य जांच एजेंसी की कई टीमें कश्मीर के 12
स्थानों की तलाशी ले रही हैं। एसआईए में पहले से दर्ज प्राथमिकी संख्या 20/2022 के संबंध में यह
छापेमारी चल रही है। उन्होंने मामले का विवरण बाद में साझा किए जाने की बात कही।
बता दें कि इससे पहले 27 नवंबर को प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) पर शिकंजा कसते हुए
अनंतनाग जिले में संस्था से जुड़ी 90 करोड़ की संपत्तियों को एसआईए ने जब्त कर लिया था। इनमें
कृषि भूमि, बगीचे, शॉपिंग काम्प्लेक्स, कार्यालय के साथ आवासीय ढांचे बने हुए हैं। ये संपत्तियां जिले
के 11 स्थानों पर हैं। संपत्तियों को जब्त करने का यह दूसरा मामला है। इन संपत्तियों को अवैध
घोषित कर दिया गया है। इससे पहले भी एसआईए की टीम जिले की पांच तहसीलों में दबिश दे
चुकी है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer