सर्बिया को शिकस्त देकर स्विट्जरलैंड अंतिम 16 में

Advertisement

Sport News : Switzerland beat Serbia in last 16| sports News in Hindi |  Sport News : सर्बिया को शिकस्त देकर स्विट्जरलैंड अंतिम 16 में

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

दोहा, 03 दिसंबर। स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 3-2 से हराकर विश्व कप फुटबॉल
प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार अंतिम 16 में जगह बनाई। शुक्रवार को खेले गए ग्रुप जी के इस
मैच में रेमो फ्रेयुलर (48वें मिनट) ने मध्यांतर के तुरंत बाद विजयी गोल दागा। इस जीत से
स्विट्जरलैंड ग्रुप में ब्राजील के बाद दूसरे स्थान पर रहा। वह अंतिम 16 में मंगलवार को लुसैल
स्टेडियम में पुर्तगाल का सामना करेगा।
जेरदान शाकिरी ने 20वें मिनट में स्विट्जरलैंड के लिए पहला गोल दागकर उसे बढ़त दिलाई लेकिन
सर्बिया ने अलेक्जेंडर मित्रोविच (26वें मिनट) और दुसान व्लाहोविच (35वें मिनट) के गोल की मदद
से शानदार वापसी की। ब्रेल एम्बोलो (44वें मिनट) ने मध्यांतर से ठीक पहले गोल करके स्विट्जरलैंड
को बराबरी दिलाई।
स्विट्जरलैंड इससे पहले ब्राजील से हार गया था जबकि उसने कैमरून को हराया था। ऐसे में सर्बिया
के खिलाफ जीत से उसका अंतिम 16 में स्थान पक्का था। उसके और ब्राजील के समान छह अंक
रहे लेकिन दक्षिण अमेरिकी टीम बेहतर गोल अंतर के कारण ग्रुप में शीर्ष पर रही।
स्विट्जरलैंड की टीम ब्राजील में खेले गए 2014 के विश्वकप और इसके चार साल बाद रूस में भी
अंतिम 16 में पहुंची थी। उसे हालांकि इन दोनों विश्वकप में क्रमशः अर्जेंटीना और स्वीडन से 1-0 के
समान अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। स्विस टीम अगर पुर्तगाल को हराने में सफल रहती
है तो यह 1954 के बाद पहला अवसर होगा जबकि वह क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगी।
स्विट्जरलैंड ने 1954 में विश्व कप की मेजबानी की थी।

Leave a Comment

Advertisement
[democracy id="1"]