पोंटिंग ने स्वस्थ होकर कमेंट्री बॉक्स में वापसी की

Advertisement

AUS vs WI : रिकी पोंटिंग ने स्वस्थ होकर कमेंट्री बॉक्स में की वापसी, पूरी  घटना के बारे में बताया - Amrit Vichar

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

पर्थ, 03 दिसंबर  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हृदय संबंधी समस्या से
उबरने के बाद शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे
दिन कमेंट्री बॉक्स में वापसी की। पोंटिंग टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के समय अस्वस्थ हो गए थे।
उनकी छाती में दर्द था और उन्हें चक्कर आ रहे थे। उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया था।
पोंटिंग ने मैच के चौथे दिन शनिवार को चैनल सेवन से कहा, ‘‘मैंने कल कई लोगों को डरा दिया था
और स्वयं मेरे लिए बहुत डरावना पल था।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मैं तीसरे दिन के खेल के दौरान कमेंट्री

बॉक्स में बैठा था तब मुझे छाती में तेज दर्द महसूस हुआ। मैंने इससे उबरने का प्रयास किया लेकिन
ऐसा नहीं हो पाया।’’
पोंटिंग के पूर्व साथी और अब कमेंट्री टीम में शामिल जस्टिन लैंगर ने पोंटिंग को सीढ़ियों से उतरकर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के चिकित्सक लेह गोल्डिंग के पास पहुंचाने में मदद की। इसके बाद उन्हें अस्पताल
ले जाया गया था।
पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने अस्पताल में कुछ समय बिताया और अच्छी नींद ली। शेन वार्न और
रोडनी मार्श के दिल का दौरा पड़ने से निधन होने के कारण उन्होंने इस दर्द को गंभीरता से लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘विशेषकर तब जबकि पिछले 12 से 18 महीनों के दौरान हमारे साथ के कुछ लोगों के
साथ जो कुछ घटनाएं घटी उसे देखते हुए मेरे लिए कल का दिन अच्छी सीख देने वाला दिन रहा।’’

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer