सरकार ने नई पनबिजली परियोजनाओं पर आईएसटीएस शुल्क माफ किया

Advertisement

नई पनबिजली परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली के प्रसारण पर आईएसटीएस शुल्क माफ कर  दिया गया | ISTS charges on transmission of electricity generated from new  hydro-power projects waived

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

नई दिल्ली, 03 दिसंबर  अक्षय ऊर्जा स्रोतों से बिजली की आवश्यकता को सुव्यवस्थित
करने के लिए, सरकार ने शुक्रवार को अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली (आईएसटीएस) शुल्कों की छूट
का आदेश दिया। नई पनबिजली परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली के प्रसारण पर आईएसटीएस शुल्क
लगाया जाता है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ऐसी परियोजनाओं के चालू होने की तारीख से 18
साल के लिए इन शुल्कों को माफ कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया- सरकार ने मार्च 2019 में
पनबिजली परियोजनाओं को अक्षय ऊर्जा स्रोत घोषित किया था। हालांकि, सौर और पवन
परियोजनाओं को प्रदान किए गए अंतर-राज्यीय पारेषण शुल्क की छूट को पनबिजली परियोजनाओं
तक नहीं बढ़ाया गया था। इस विसंगति को दूर करने के लिए और जलविद्युत परियोजनाओं को एक
समान अवसर प्रदान करने के लिए, विद्युत मंत्रालय ने अब नई पनबिजली परियोजनाओं से बिजली
के प्रसारण पर आईएसटीएस शुल्क की छूट का विस्तार करने का फैसला किया है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer